खाद्य प्रसंस्करण उद्योग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से

भिण्ड, 06 फरवरी। उद्यमिता विकास केन्द्र म. प्र. सैडमैप द्वारा जिले के युवाओं हेतु खाद्य प्रसंस्करण पर आधरित उद्योग हेतु 5 दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 7 से 11 फरवरी समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का मूल उद्देष्य प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग, व्यवसाय, स्वरोजगार स्थापना के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाना और बिषय से संबधित विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना है। जिले के लिये उपयुक्त खाद्य प्रसंस्करण पर आधरित उद्योग व्यवसाय (आवश्यक मशीनरी उपकरण, कच्चामाल एवं पंूजी की जानकारी सहित), राष्ट्रीय फूड प्रोसेसिंग नीति और लाइसेंस प्रक्रिया एफपीओएस, एफएसएसएआई, एजीएमएआरके, पैकेजिंग, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन कारी योजनाएं, सुविधाएं एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिये विशेष ऋण योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।