भिण्ड, 17 जनवरी। जहरीली शराब पीने का मामला जिले में एक बार फिर गरमा गया है। रौन थाना क्षेत्र के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई तीसरे व्यक्ति की मौत के मामले में दो थाना प्रभारियों को भी अपने प्रभार से हाथ धोना पड़ गया।
जिले के रौन इलाके के इंदुर्खी गांव में विगत दिवस दो युवकों की मौत के बाद गंभीर रूप से बीमार उनके तीसरे साथी ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को निलंबित कर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया। इनके अलावा भिण्ड शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय के चलते कोतवाली से हटा कर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया। जहां तक पता चला है कि दोनों टीआई को निलंबित कर दिए जाने की बात सामने आई है।