उज्जवला कनेक्शन पर निर्धारित शुल्क से अधिक मांगी थी राशि
भिण्ड, 17 जनवरी। उज्जवला योजनांतर्गत मिलने वाले गैस कनेक्शन पर गैस एजेंसी संचालक पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि मांगे जाने की शिकायत की गई। जिसकी जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा कराई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर गैस एजेसी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर समक्ष में उपस्थित होकर पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त नोटिस जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।
नोटिस में बताया कि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को दो दिसंबर 2021 को शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह गुर्जर एवं अन्य नगरवासी गोहद द्वारा उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर सामान के नाम पर अवैध बसूली के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई। उक्त शिकायत की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद से कराई गई। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन 24 दिसंबर 2021 अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह गुर्जर एवं आपके कथन दिए गए जिसके अनुसार कुलदीप सिंह गुर्जर ने अपने कथन में बताया कि माता इन्द्रावेटी के नाम से उज्ज्वला योजनांतर्गत आवेदन दिया था, जिसमें चूल्हा, रेग्यूलेटर आदि नि:शुल्क प्राप्त होना था किंतु आपके द्वारा राशि 420 रुपए की अलग से मांग की गई। एजेंसी संचालक ने अपने कथन में बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा अच्छी क्वालिटी का चूल्हा मांगा गया था, जिसके एवज में आपके द्वारा 420 रुपए की मांग की गई थी। इस प्रकार मैसर्स सीताराम भारत गैस एजेंसी गोहद के संचालनकर्ता रामवीर देशलहरा को द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत कण्डिकाओं का उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और समक्ष में उपस्थित होकर पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया है।