गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर, दंपत्ति के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 17 जनवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर में गत रात्रि में एक महिला ने पति से हुए झगड़े के बाद 315 बोर के कट्टे से स्वयं को गोली मार ली। गोली बांई ओर कंधे में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और पड़ोसियों से टमटम मांगकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची, वहां डॉक्टरों को बताया कि घर पर खुद गोली चलने से वह घायल हो गई है। नीरज की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत रात में ही ग्वालियर रैफर कर दिया, जहां महिला की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। घटना रविवार की रात्रि 8.40 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव के निर्देश में जब घटना की तफतीश की गई तो एसआई कौशलेन्द्र गुर्जर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल की, जिसमें निकलकर आया कि टिल्लू जोशी उर्फ श्रीकृष्ण जोशी पुत्र बच्चू जोशी निवासी महावीर नगर को विगत दो-तीन दिन पहले इलाके के किसी स्कूल के पास 315 बोर कट्टा मय जिंदा राउण्ड के पड़ा मिला हुआ था, जिसे घर पर छुपाकर रख दिया था और जब उसकी पत्नी नीरज मायके जाने की जिद करने लगी तो उसने मना कर दिया, जिसके बाद नीरज ने खुद को गोली मारी और उसके कंधे में लगी, फिलहाल ग्वालियर के अस्पताल में उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। दंपत्ति जोड़ा पुलिस को पहले दो से तीन घण्टे तक गुमराह करता रहा कि किसी ने उसके गोली मारी, जबकि घायल महिला सच जिला अस्पताल में पहले से उगल चुकी थी और पड़ोसियों से भी मामला खुलकर सामने आया। देहात थाना पुलिस ने पति-पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।