भिण्ड, 05 जनवरी। जिले में जनगणना 2021 कार्य एवं गतिविधियों के सुचारू एवं सफल संचालन तथा पर्यवेक्षण के दृष्टिगत प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जनगणना समन्वय समिति भिण्ड का गठन किया गया है।
जिला जनगणना समन्वय समिति में प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सदस्य, जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला योजना अधिकारी संयोजक अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं सूचना विज्ञान अधिकारी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।