तीन लोगों को उपचार हेतु दो लाख 65 हजार की सहायता

भिण्ड, 05 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा सामान्य प्रशासन मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजनांतर्गत तीन व्यक्तियों को उपचार हेतु दो लाख 65 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर द्वारा प्रबल प्रताप पुत्र भानूप्रताप सिंह निवासी विक्रमपुरा को उपचार हेतु 50 हजार रुपए, मनोज कुमार दीक्षित निवासी वार्ड क्र.24 नयापुरा जामना रोड भिण्ड को उपचार हेतु दो लाख रुपए एवं श्रीमती रामकटोरी बाई पत्नी तातीराम निवासी नरीपुरा बड़ेपुरा तहसील अटेर को उपचार हेतु 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।