रोड कटर से ही करें सड़क की खुदाई

भिण्ड, 05 जनवरी। नगरीय क्षेत्रों में पेयजल एवं सीवेज पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। सर्विस यूटिलिटी जैसे गैस पाइप लाइन, टेलीफोन लाइन बिछाने के लिये भी नगरीय निकाय द्वारा एनओसी दी जाती है।
इस संबंध प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि पक्की सड़कों में सर्विस यूटिलिटी लाईन डालते एवं सड़क की खुदाई करते समय केवल रोड कटर का ही उपयोग किया जाए। कटिंग के समय यह ध्यान रखा जाए कि सड़क का भाग असमान तरीके से न कटे। एचडीडी (होरिजोंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग) तकनीक से भी सर्विस यूटिलिटी बिछाई जा सकती है, इससे सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं होती।