अपहृत बालक व बालिका को दस्तयाब कर परिजानों को सौंपा

भिण्ड, 24 अक्टूबर। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर से अपहृत बालक को भिण्ड शहर से एवं बालिका को कच्छ गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को फरियादिया ने अपनी नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत पर से अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार 23 अक्टूबर को फरियादी द्वारा अपने नाबालिग बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दोनों घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। एएसपी संजीव पाठक व सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा अलग अलग टीमें गठित करने हेतु थाना सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर को निर्देशित किया गया। सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी द्वारा अपहृत बालिका को अंजार कस्बा पूर्व कच्छ गुजरात से दस्तयाब किया गया एवं प्रधान आरक्षक इरशाद अली द्वारा अपहृत बालक को कस्बा भिण्ड से दस्तयाब किया गया। दोनों अपहृतों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में शहर कोतवाली थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक इरशाद अली, आरक्षक रवि यादव, अक्षय सेंगर, विकास कुमार, आन्नद दीक्षित, रोमी त्यागी की सराहनी भूमिका रही।