भिण्ड, 24 अक्टूबर। गीतकार एवं कांग्रेस नेता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. शिवेन्द्र सिंह के पिता स्व. शिवराम सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मंगलवार 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रौन कस्बे के ओम मैरिज गार्डन में श्रृद्धांजलि सभा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम सत्र में स्थानीय कवि सम्मेलन, द्वितीय सत्र में श्रृद्धांजलि सभा एवं अतिथियों का उद्वोधन एवं तृतीय सत्र में देशभर से पधारे कवि-शायरों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा डॉ. गोविन्द सिंह लहार होंगे, अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रवक्ता बजरंग शरण जी रामायणी करेंगे एवं समारोह में मुख्य वक्ता प्रख्यात कहानीकार डॉ. कामिनी व भिण्ड के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेवसिंह सेंगर होंगें। कवियों में अेतर्राष्ट्रीय कवि कुमार मनोज इटावा, देश की ख्यातिनाम शायरा शमीम कौसर आगरा, बुन्देली कवि सुन्दरलाल जी दतिया, ओज की कवयित्री कुमारी प्रीति अग्रवाल मुजफ्फरनगर, वीर रस देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘आग’, गीतकार नंदू भदौरिया इटावा, कौशलेन्द्र सिंह कौशल बारा राजस्थान, ओज कवि हरिहर सिंह लहार, गजलकार केके शर्मा ग्वालियर, गीतकार प्रतीक चौहान करैरा, छन्दकार चन्द्रशेखर कटारे एवं मनोज स्वर्ण भिण्ड, बुन्देली कवि प्रदीप युवराज एवं हरनारायण हिण्डोलिया आलमपुर, युवा गीतकार राकेश श्रीवास्तव एवं डॉ. राजू विश्वकर्मा सेंवढ़ा। स्थानीय कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि हरीबाबू शर्मा करेंगे। स्वागत भाषण डॉ. शिवेन्द्र सिंह एवं आभार प्रदर्शन चन्द्रभान सिंह मेहदवा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल, कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया, समाजसेवी डॉ. अमित प्रताप सिंह लहार, आयोजक डॉ. शिवेन्द्र सिंह एवं संयोजक निरंजन दत्त जानू ने रौन नगर की जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।







