जिले के अभिभाषकों ने नवीन निर्वाचन की मांग उठाई

भिण्ड, 16 सितम्बर। जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों ने संघ के वर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र जारी कर वर्ष 2025-27 के निर्वाचन कार्य की घोषणा किए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि जिला अभिभाषक संघ भिण्ड का निर्वाचन कार्यकाल वर्ष 2023-25 दि. 6 मई 2025 को पूर्ण हो चुका है। तत्पश्चात वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा आगामी निर्वाचन कार्रवाई के संबंध में कोई दिशा निर्देश एवं चुनाव संबंधी कार्रवाई नहीं की जा रही है। वर्तमान जिला अभिभाषक संघ भिण्ड में निर्वाचन प्रक्रिया विधि विधान के अनुसार संपन्न कराया जाना आवश्यक है। अत: वर्तमान निर्वाचित कार्यकारिणी को भंग कर चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की जाए, अन्यथा की स्थिति में आम सभा आहुत की जाएगी। इस पत्र में सैकड़ों अभिभाषकों ने हस्ताक्षर किए है। इस संबंध में जिला के अभिभाषकों ने स्टेट बार काउंसिल ऑफ मप्र जबलपुर को भी शिकायत भेजी थी। तदुपरांत राज्य अधिवक्ता परिषद से 12 सितंबर को जिला अभिभाषक संघ भिण्ड के अध्यक्ष/ सचिव को संघ के नवीन निर्वाचन हेतु मतदाता सूची एवं अन्य दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बावजूद इसके आज तक नवीन निर्वाचन हेतु कार्रवाई का सिलसिला आरंभ नहीं किया गया है।