भिण्ड, 08 मई। पल्स वैल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर में कक्षा नौवीं में अध्यनरत छात्र अंश पाठक ने श्रीश्री 1008 रावतपुरा सरकार महाराज का फोटो देखकर सादा कागज पर अपने हाथों से लकडी की पेंसिल से उनका चित्र बनाया। चित्र बनाकर महाराज जी को भेंट किया।
महाराज ने छात्र को आशीर्वाद दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त की तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंश पाठक द्वारा किसी भी का फोटो देखकर अपने हाथों से लकडी की पेंसिल से कलर एवं ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो तैयार कर देता है। इस छात्रा को लोगों ने हस्तकला द्वारा फोटो तैयार करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। छात्र अंश पाठक लहार जेल में पदस्थ जेल प्रहरी प्रमोद पाठक के सुपुत्र हैं।