ऑटो के अंदर मिला युवक का शव, मामल संदिग्ध

भिण्ड, 08 मई। देहात थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में एक युवक का शव ऑटो में मिला। बताया गया कि शव पर मारपीट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम रूम में रखवाया।
जानकारी के अनुसार हैवतपुरा रोड नाथूराम गार्डन के सामने गांधी नगर इलाके में गुरुवार की सुबह करीब दस बजे एक युवक का शव ऑटो के अंदर पडा था। स्थानीय लोगों ने जब संदिग्ध हालत में ऑटो को देखा और शव की जानकारी लगी। इस बात की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक पडताल की। युवक के हाथ पर अतुल भदौरिया लिखा था। पुलिस का कहना है कि युवक मेहगांव का रहने वाला है। भिण्ड में किराए से रहता था। परिजनों को सूचना दे दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य का कहना है कि युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। परिवारजनों की तलाश कर सूचना दे दी गई है। शव का पीएम होने के बाद ही रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की जानकारी लगेगी। इसके बाद मामले की जांच कराई जाएगी।