-डाइट में प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने किया धन्यवाद सभा का आयोजन
भिण्ड, 08 मई। डाइट में चल रहे शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बुधवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं प्रधानाध्यापक मातृ शक्तियों ने कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत करके जो जवाब दिया है, वह काविले तारीफ है। इसलिए महिला प्रधानाध्यापक बहिनों द्वारा डाइट परिसर में मध्यांतर में एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया एवं मातृशक्ति द्वारा सिंदूर की कीमत पर प्रकाश डाला गया।
प्रधानाध्यापक बहिन प्रमिला गुर्जर ने बताया कि हमारी भारतीय सेना और केन्द्र सरकार ने हमारे सिंदूर को अमूल्य मानते हुए, आज ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी अमन चैन के दुश्मन आतंकियों को ठिकानों सहित रातों-रात ढेर कर यह बता दिया है कि हमारे देश का हर नागरिक देश के लिए महत्वपूर्ण है। हम सब बहिनें आज यह वचन देती हैं कि जब भी, जहां भी हमारी जरूरत देश को पडेगी, हम सरकार और सेना के कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हम सब एक हैं के नारों से डाइट परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य आनंद शर्मा, प्रभारी संदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, शीला गौतम, कल्पना एवं डीआरजी सहित समस्त महिला प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।