भिण्ड, 28 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस भेंट की गोदरेज कंज्यूमर ज्योत्सना एडलिन ने बुके देकर कलेक्टर का स्वागत किया। जिसका पूजन आज आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सी एस आर फंड द्वारा दी गई है अगर इस एंबुलेंस द्वारा हो रही दुर्घटनाओं में एक भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकी तो यह बहुत ही पुनीत कार्य होगा। इसके लिए मैं गोदरेज कंज्यूमर को बधाई देता हूं। गोदरेज के कंज्यूमर जनरल मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर द्वारा यह स्वास्थ्य विभाग को एक छोटी सी भेंट एंबुलेंस के रूप में दी जा रही है, जिसमें भिण्ड कलेक्टर एवं सीएमएचओ ने अपना कीमती वक्त निकाल कर समय दिया, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। जिसकी लागत 18 रुपया है।
सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने कहा कि इस जीवन दाहिनी एम्बुलेंस कारखाने द्वारा दी गई है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, यह एंबुलेंस डिजिटल सुविधा उपकरणों से लैस है, जिसमें जीपीएस, ऑक्सीजन सिलेण्डर, दो शीट स्टेटचर आदि उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में मुंबई हेड ऑफिस से आई टीम ज्योत्सना एडलिन एवीपी एचआर अब्दुल समद, यूनिट हेड अभिषेक प्रियदर्शी, एचआर प्रमुख अजय पसरीजा, एचआर प्रमुख आनंद शर्मा, पवित्रा पाटीदार, पूजा शर्मा, मनीष सक्सैना, मालनपुर आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. मोहनीश तोमर, विक्रम रावत, मधुसूदन गुप्ता आदि स्टाफ मौजूद रहा है।