क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे : विधायक कुशवाह

-टेहनगुर में 27 लाख की राशि से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

भिण्ड, 28 फरवरी। क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेहनगुर में 27 लाख की राशि से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की जनता द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी, मैंने तत्काल 27 लाख की राशि स्वीकृत कर विकास को आगे बढने का काम किया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे। मैंने जनता से वादा किया था कि ग्राम पंचायत को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए मैं आगे बढाकर जनता की सेवा करूंगा, जनसेवा ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति का व्यवसायकरण नहीं किया विकास और प्रकृति के लिए हमेशा जनता के साथ खडा रहा। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के द्वार द्वार पर पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए विकसित एवं समृद्ध गांव बने, इसके लिए हम सब आगे आकर कार्य करेंगे। विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस दरम्यान ग्राम पंचायत के सरपंच पप्पू सिंह राजावत ने गांव की प्रमुख जन समस्याओं पर विधायक कुशवाह का ध्यान आकर्षित कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदीप सिंह मण्डल अध्यक्ष, बृजेन्द्र सिंह सरपंच, पप्पू सिंह राजावत डेलीगेट, मुन्नासिंह सगरा, मुन्नासिंह सरसई, विशेश्वर सिंह, रमेशलाल शर्मा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दिनेश शर्मा एसडीओ, धर्मेन्द्र दुबे इंजीनियर, विपिन चौहान पटवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।