विकसित संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक प्रतिनिधि

भिण्ड, 16 जनवरी। मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा लहार विधानसभा की ग्राम पंचायत छान पहुंची। जहां बतौर मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश शर्मा के अनुज अखिलेश उर्फ बंटू शर्मा विधायक प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे। इस योजना के अंतर्गत जिस जगह यह यात्रा पहुंच रही है वहां प्रशासनिक अमला भी वहां मौजूद रहता है और जनसामान्य की शिकायतों का तुरत निराकरण भी उनके द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम लहार, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जन सामान्य से जुडे कार्यों का तुरंत निराकरण किया। इस मौके पर युवा नेता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां हितग्राहियों की समस्याओं को सुना गया साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओ को लाभ दिलाया। ग्राम पंचायत वासियों ने युवा नेता का भव्य स्वागत किया गया। जहां हजारों की संख्या में विधायक समर्थक मौजूद रहे।