विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 16 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र गोहद में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण एवं बिजली घर के घेराव को लेकर विधायक केशव देसाई के नेतृत्व में कांग्रेस ने मंगलवार को गोहद एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन देकर व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की है।
कांग्रेस द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जनसमस्याओं के बारे मे अवगत कराते हुए बताया कि गोहद में विकराल रूप से समस्याएं व्याप्त हैं। जिस पर ध्यान नहीं दिये जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। जिसमें बिजली विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली विभाग की मनमानी के कारण मनमाने एवरेज बिल लोगों को थमाए जा रहे हैं। जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका में स्थाई सीएमओ न होन के कारण लोगों के कार्यों के साथ साथ नगर का विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा नहरों से सिंचाई के लिए पानी नहीं छोडा जा रहा है। जिससे किसान परेशान हैं और आवारा गायों के कारण किसान अपनी फसलों की रखवाली एवं सडकों पर बैठे होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त समस्याओं का उचित एवं स्थाई समाधान तीन दिवस के अंदर कराया जाए। अगर तीन दिवस के अन्दर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 19 जनवरी को बिजली घर पर तालाबंदी कर विधायक की अगुवाई में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, नगर अध्यक्ष विजय टोनी मुद्गल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, कुलदीप गुर्जर, मुन्नी भटेले, भगवती प्रसाद शर्मा, प्रमोद शुक्ला, अमर सिंह जाटव, कैलाश माहौर, महेश कौशल, सोनू भटनागर, रागिनी चौहान, सरोज बाल्मिक, केशव सिंह गुर्जर, राजेन्द्र सिंह परिहार, विजय निगम, देवव्रत चौधरी, उमाशंकर शर्मा, बृजेन्द्र यादव, साबू खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।