भिण्ड, 16 जनवरी। नवीन नगर पालिका भवन लहार के सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार नवनीत शर्मा द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया। लहार के समस्त विभाग प्रमुखों की मौजूद रहे। जिसमें सभी विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए कार्य का विभाजन कर उत्तरदायित्व सौंपे। बैठक में विकास खण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में निर्धारित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिताओ के साथ प्रतिभाओं का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. उदय सिंह, तहसीलदार लहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार, महिला बाल विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।