अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर निकाली जा रही थी बाइक रैली
भिण्ड, 31 मई। अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आयोजित बाइक रैली में लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर घुस गई। टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कुछ और लोग भी मामूली घायल बताए गए हैं। घटना ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा मोड़ की है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर विशाल रैली में शामिल होने के लिए जिले भर से रैलियां आ रही थीं। इसी दौरान ऊमरी के पहले अकोड़ा मोड़ के पास भिण्ड की ओर आ रही रैली में भिण्ड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप लोडिंग वाहन ने रैली में चल रही बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पिकअप वाहन भी सडक़ किनारे लगे डिवाइडर में जा घुसा। लोडिंग गाड़ी का चालक मौके से भाग निकला। रैली में शामिल अन्य लोगों द्वारा आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया एवं घायल का इलाज किया जा रहा है। मृतकों के नाम प्रमोद एवं अजय बताए गए हैं। जानकारी लगते ही स्थानीय भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी जिला अस्पताल पहुंच गए।