निराश्रितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी मिठाईयां
भिण्ड, 22 अक्टूबर। संस्कृति और सामाजिक का बहुत बड़ा प्रभाव है, मानव जाति के विकास के प्रयास में संस्कृति की भूमिका महत्वपूर्ण है, अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संस्कृति की रक्षा करने का दायित्व जनसामान्य का ही है, ऐसी ही भारतीय संस्कृति का संरक्षण का कार हम फाउण्डेशन सामाजिक संगठन द्वारा किया जा रहा है। उक्त बात निराश्रित भवन में धनतेरस, क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती और स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के आसंदी से नगर पालिका भिण्ड के उपाध्यक्ष भानुसिंह भदौरिया ने कही। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, शाखा संरक्षक महेन्द्र सिंह, महेन्द्र चौधरी, डॉ. संग्राम सिंह सिसोदिया, डॉ. परमाल सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष शैलेश सक्सेना, अरविंद पावक, योगेश शर्मा, विकास कुशवाह, कासिम खान आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी मिठाईयां
धनतेरस के पावन अवसर पर हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड ने निराश्रित भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वहां पर उपस्थित वृद्धजनों को दवाईयों के साथ मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉ. संग्राम सिंह सिसोदिया ने कहा कि मौसम में बदलाव आ रहा है, जिससे मौसमी बीमारियां फैल रही है। ऐसे में हम सभी को सावधानियां उम्र इतनी होगी। निराश्रित भवन में उपस्थित 15 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां की जयंती पर किया सम्मान
सामाजिक संगठन हम फाउण्डेशन द्वारा काकोरी काण्ड में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती के अवसर पर पूर्व पत्रकार से पटवारी बने रविभान सिंह भदौरिया और बेजुबान जानवरों के संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले इंसानियत युवा मण्डल समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत उर्फ हक्कू को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरविंद पावक, योगेश शर्मा, विकास कुशवाहा, कासिम खान आदि उपस्थित थे।