पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की
भिण्ड, 22 अक्टूबर। थाना प्रभारी फूफ द्वारा पत्रकारा से अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज करने एवं झूठे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी देने को लेकर पीडि़त पत्रकार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे को सौंपे ज्ञापन में थाना प्रभारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।
एएसपी को सौंपे ज्ञापन में फरियादी अरविन्द्र शर्मा पुत्र रामआजरे शर्मा निवासी वार्ड क्र.12 ने बताया कि मैं स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल अटेर तहसील का संवाददता नियुक्त हूं। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे मैं नाहरा गांव की संरपच श्रीमती निधी श्रीवास के पति मुकेश श्रीवास एवं अन्य के साथ हुई मारपीट की घटना की कवरेज करने के लिय थाना परिसर में गया था, जहां पर फूफ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू फरियादी अरोपीगणों के साथ मौजूद थे, मैं उक्त घटना की जानकारी के लिए संबंधित वाईट लेने के लिए गया था। मैंने जब उक्त पक्ष की कवरेज करनी चाही तो इस पर थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने मुझे रोका एवं हमारे साथ अभद्र भाषा प्रयोग कर गाली गलौज किया एवं फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी। उक्त घटना के समय हमारे साथी पत्रकार अनुज दीक्षित, अजय तोमर मौजूद थे। इसलिए उक्त कृत्य को देखते हुए फूफ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू के खिलाफ तीन दिवास के अंदर जांच कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, अन्यथा मुझे आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार स्वयं पुलिस शासन होगा।
इनका कहना है-
मैं एफआईआर दर्ज कर रहा था, उसी समय पत्रकार आए, किसी बात को लेकर थोड़ी कहासुनी हो गई, मैंने ऐसी कोई अभद्रता उनके साथ नहीं की है।
प्रमोद कुमार साहू, टीआई, थाना फूफ, जिला भिण्ड