दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटा

पावई पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 20 अक्टूबर। पावई थाना पुलिस ने विगत 10 अक्टूबर को ग्राम पावई में लड़की की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार दूसरी जगह शादी तय होने से खपा प्रेमी ने प्रेमिका के ही घर में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
पावई थाना पुलिस को गत 11 अक्टूबर को सुबह सूचना मिली कि ग्राम पावई में आरती शाक्य नाम की एक लड़की अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर जाकर तस्दीक की तो मृतिका के गले में चोट के निशान पाए गए। मृतिका की मृत्यु संदिग्ध होने से मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका का पीएम कराया गया जिसमें उसकी मृत्यु गला घोटने से होना बताया गया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतिका आरती ग्राम मल्लपुरा निवासी टेकसिंह उर्फ अनिल सिंह राजपूत से फोन पर बात करती थी एवं टेकसिंह रात में मृतिका आरती से मिलने उसके घर भी चोरी छुपे जाता था। तलाश के दौरान संदेही टेकसिंह उर्फ अनिल घटना दिनांक से ही फरार पाया गया। पूछताछ के दौरान मृतिका के बच्चे आशु ने बताया कि रात में टेकसिंह मम्मी से मिलने घर आया था। जांच में आरोपी द्वारा मृतिका आरती की गला घोटकर हत्या करना पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.94 /22 धारा 302 भादवि 3(2)(अ) एससीएसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह आरती से प्यार करता था। परंतु आरती के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह पक्की कर दी थी, जिससे आरती मेरा फोन नहीं उठाती थी व मुझसे झगड़ा करती थी। 10 अक्टूबर को रात्रि में वह आरती के घर पर गया, वहां शराब पी, फिर आरती शादी की बात को लेकर मेरा और आरती में झगड़ा हो गया, तो मैंने गुस्से में आकर आरती का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि गंगाप्रसाद शर्मा, कार्यकारी प्रधान आरक्षक अरविन्द कुमार, संतोष कुमार, महेश कुमार, आरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, अनिल तोमर, आनंद दीक्षित की अहम भूमिका रही।