भिण्ड, 12 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम विस्वारी एवं थनूपुरा में नल-जल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मानदेय न मिलने एवं जनपद पंचायत रौन में पदस्थ मनीष जैन सहायक ग्रेड-तीन के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधी शिकायती आवेदन दिया गया। कलेक्टर शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर सहायक ग्रेड-तीन मनीष जैन को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए।
पैक सोसाइटी सचिव को निलंबित करने डीआरसीएस एवं जीएमसीसीबी को दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम विस्वारी एवं थनूपुरा में नल-जल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पैक सोसाइटी विस्वारी सचिव रामप्रकाश सिंह द्वारा खाद वितरण न करने एवं नियमित कृषकों को भी खाद न दिए जाने साथ ही बार-बार संपर्क करने पर फोन बंद जाने पर पैक सोसाइटी सचिव रामप्रकाश सिंह को निलंबित करने डीआरसीएस एवं जीएमसीसीबी को निर्देश दिए हैं।