भिण्ड, 12 अक्टूबर। कल रात्रि में ग्वालियर की तरफ से लहराते हुए आ रहे ट्रक क्र. एम.पी.06 एच.सी.0851 को जब गोहद चौराहे पर रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को और अधिक तेजी से भिण्ड की ओर दौड़ा दिया। पीछे से आ रहे कार चालक ऋतिक सिंह भदौरिया निवासी भिण्ड ने बताया कि उक्त ट्रक का चालक गाय को टक्कर मार कर भागा है, तत्काल ट्रक का पीछा कर हरगोविन्द पुरा के पास बड़ी मुश्किल से ट्रक को रोका गया, ट्रक चालक अत्याधिक शराब के नशे में था। उसकी जुबान लडख़ड़ा रही थी, मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जब उससे नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम गणेश पुत्र बड़ेलाल सिंह तोमर उम्र 39 साल निवासी पीपरी पुंठ, पोरसा, जिला मुरैना का होना बताया। ट्रक के नीचे एक मृत गाय फंसी थी, जिसे मौके पर निकाल कर सीएमओ गोहद सतीश दुबे तथा पशु चिकित्सक अरविंद शर्मा की मदद से गाय का पीएम कराया गया।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे तथा तत्कालीन प्रभारी एसडीओपी गोहद आरकेएस राठौर के निर्देशन में ऋतिक सिंह भदौरिया की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध थाना गोहद चौराहे पर अपराध क्र.239/22 धारा 429 भादंवि, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर ट्रक क्र. एम.पी.06 एच.सी.0851 को जब्त कर ट्रक में यूरिया खाद कि बोरिया भरी हुई है, जिसके दस्तावेजों की जांच हेतु जीएसटी विभाग को सूचना दी गई। नशा मुक्ति अभियान के तहत भी चालक गणेश तोमर पर शराब पीकर वाहन चलाने की कार्रवाई 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जाकर आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्ती करन की भी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल समीम, प्रधान आरक्षक शिवराम तोमर, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकुमार तोमर, तिलक सिंह, मानसिंह सिकरवार की मुख्य भूमिका रही।