भिण्ड, 12 अक्टूबर। मालनपुर थाना अंतर्गत बद्रीनारायण कंपनी के सामने ट्रक क्र. यू.पी.75 बी.टी.3701 हॉट लायन की तरफ से आ रहा था। मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.पी.4880 से जाकर टकराया, जिसमें घायल रेखा पत्नी मनोज 35 साल, मनोज पुत्र जसमंत सिंह निवासी ग्राम बरथरा गोहद जो अपनी मोटर साइकिल से ग्वालियर जा रहे थे। ट्रक चालक गति तेज होने से घटना घटी। जिसमें उनकी पत्नी की हालत जादा खराब है। जिन्हें उपचार हेतु डायल 100 की सहायता से जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।