मिहोना, 07 सितम्बर। नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.तीन बंथरी में बगिया वाले हनुमान जी सरकार के दरबार में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने मन्दिर परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। तत्पश्चात संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन आज दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है, इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधा सार्वजनिक स्थलों पर तथा अपने-अपने घरों के आस-पास लगाना चाहिए। क्योंकि वृक्ष से हवा, हवा से बादल, बादल से जल मिलता है और जल ही जीवन है। इस कारण से यदि जीवन को बचाना है, तो पेड़ पौधे लगाना अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर राजर्षि श्री बजरंग शरण महाराज ने भी बुढ़वा मंगल के महत्व के बारे में सभी को बताया। मन्दिर के पुजारी श्री अभिराम दास महाराज ने उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार हरीबाबू निराला ने किया। इस मौके पर सुरेश सिंह राजावत, कमल सिंह, रामनरेश सिंह, लायक सिंह, रज्जन सिंह, नीतेश सिंह, धीरेन्द्र पाठक, पंकज सिंह, विकास सिंह, प्रशांत सिंह आदि लोग उपस्थित थे। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।