फूफ में गौ सेवक बन रहे हैं गायों के लिए मसीहा

भिण्ड, 07 सितम्बर। इस रोजमर्रा की जिंदगी में आवागमन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर इतना अधिक ट्रैफिक बढ़ गया है, जिससे रोजाना दुर्घटना होना आम बात हो गई है। इसका सबसे ज्यादा शिकार बेजुबान पशु हो रहे हैं। जिसमें भिण्ड-इटावा एनएच-719 पर फूफ नगर है, जिसमें बढ़ते ट्रैफिक की वजह से प्रतिदिन गायों का दुर्घटना में घायल होना आम बात हो गई है। फूफ के गौ सेवकों ने इसको देखते हुए घायल गायों का इलाज खुद ही शुरू कर दिया है, गायों के इलाज के लिए गौ सेवक पशु अस्पताल से गायों के ट्रीटमेंट के लिए दवाईयां लेकर रखते हैं, जिससे गायों के इलाज में देरी ना हो और घटना स्थल पर ही उनका इलाज किया जा सके। फूफ नगर में आदित्य भदौरिया, अक्षय ओझा और उनके साथी गौ सेवक मसीहा बनकर घायल गायों का इलाज कर रहे हैं।