भिण्ड, 07 सितम्बर। कस्बा मालनपुर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणेशजी का विसर्जन किया गया। क्षेत्र में चल रहा गणेश महोत्सव बुधवार को दसवें दिन विसर्जन एवं भण्डारों के साथ संपन्न हुआ।
नगर परिषद क्षेत्र मालनपुर में श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें में सती माता मन्दिर एवं राम जानकी मन्दिर तथा देसी शराब के ठेका के सामने मन्दिर, शिवाजी पब्लिक स्कूल बंटू ढाबा तथा उद्योग इकाईयों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर उनकी प्रतिदिन सुबह-शाम आरती, भजन संध्या कर विभिन्न जगह गणेश उत्सव मनाया गया। बुधवार अंतिम दिन श्रृद्धालुओं ने अपने-अपने ट्रैक्टरों में डीजे के साथ विसर्जन करने गए एवं विभिन्न जगह भण्डारे का आयोजन किया गया। इस बीच बंटू ढाबा शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक बंटू और दिनेश परिहार ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीस लीटर पानी के कैंपर प्रदान किए, समस्त स्टाफ बच्चों सहित भण्डारा किया गया तथा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर गणेश जी का विसर्जन तिलोरी के तालाब में, पाना नाला, नहर आदि में किया गया।