किशोरी बोट क्लब पर फहराया गया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

ड्रेगन बोट और कयाक कैनो चलाकर तिरंगा रैली भी निकाली

भिण्ड, 16 अगस्त। किशोरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर एक बृहद रैली निकाली और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर ध्वजारोहण संस्था अध्यक्ष हरिसिंह यादव ने किया। साथ में विद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र चौधरी, वाइस प्रिंसिपल सोनपाल यादव, स्कूल संचालक राधेगोपाल यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं बोट क्लब पर भी हरिवीर सिंह यादव और दानवीर दीक्षित ने ध्वज फयराया। साथ में सभी कयाक, कैनो, सलालम और ड्रेगन बोट के खिलाड़ी भी थे। उसके अलावा कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के मप्र उपाध्यक्ष राधेगोपाल यादव और जिला एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य गगन शर्मा, जयदीप राजावत, अमित सिरोठिया, राहुल यादव उर्फ भूरे, साक्षी श्रीवास्तव, हर्षित चौधरी, साक्षी यादव, श्रेया यादव, माधवी चौधरी सहित कई सीनियर खिलाड़ी, अनिल माझी, पूजा ओझा, गजेन्द्र कुशवाहा, निश्चल यादव उपस्थित थे।