ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन ने गोल मार्केट पर दिया धरना

भिण्ड, 16 अगस्त। ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिला शाखा भिण्ड के अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा के निर्देशन में गांधी प्रतिमा के सामने गोल मार्केट भिण्ड पर मंगलवार को भारी वर्षा के बीच सैकड़ों पेंशनरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पांच प्रतिशत महंगाई का देने के आदेश का विरोध किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बाबू शर्मा ने बताया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा 16 प्रतिशत महंगाई मुख्यमंत्री तत्काल पेंशनरों को का आदेश प्रसारित करें। इस अवसर पर रामदत्त शर्मा, बनवारी लाल, राधाकांत शर्मा, रामअवतार उपाध्याय, चतुर सिंह कुशवाह, विजयराम शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर धरने में शामिल हुए।