दंदरौआ में रामदास महाराज ने फहराया तिरंगा

भिण्ड, 16 अगस्त। दंदरौआधाम में स्वतंत्रता दिवस पावन पर्व पर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज ने मन्दिर परिसर में पुरुषोत्तम संस्कृत विद्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर 76 फलदार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को अहंकार और स्वार्थ जैसे विचारों से भी स्वतंत्र होना आवश्यक है, क्योंकि ऐसे विचारों के रहते मनुष्य मानवता के रास्ते पर नहीं चलता है, मनुष्य को सभी जीवो के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर ओमप्रकाश शास्त्री, प्राचार्य भोलाराम शर्मा, पं. श्याम बिहारी दुबे, अंबरीश आचार्य, सुधांशु गुबरेले, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, दर्शन सिंह लम्बरदार, मन्दिर के पुजारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।