भिण्ड, 16 अगस्त। शहर के लश्कर रोड स्थित शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा के लिए शहर के मुख्य मार्गों से ओजमयी कविताओं के साथ गत दिवस तिरंगा यात्रा रैली निकली गई।
कवि प्रदीप वाजपेयी युवराज के आयोजकत्व में कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने की। बतौर मुख्य अतिथि दशरथ सिंह कुशवाह बबेड़ी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव रहीं। संचालन कवि अंजुम मनोहर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनों के प्रतिनिधि के अलावा कवि गजेन्द्र सिंह कुशवाह, राजेश मधुकर, मुकेश शर्मा, सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत रचना पाठ किया। कार्यक्रम के अंत मे कवियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित अमृत महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।