सरपंच रामवती हर्षवर्धन त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण

भिण्ड, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मधैयापुरा की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रामवती हर्षवर्धन त्रिपाठी ने शासकीय विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत वासियों, शिक्षकों एवं छात्रों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ग्राम पंचायत मधैयापुरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान पर रैली निकालकर सभी घरों को तिरंगा झंडा वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती रामवती हर्षवर्धन त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत के प्रत्येक गांव का विकास हो और सभी लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया गया है उसको ध्यान में रखते हुए जनकल्याण के कार्य बिना किसी भेदभाव के कराए जाएंगें। उन्होंने सभी पंचायत वासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं पंचायत को गंदगी मुक्त करने के लिए सहयोग करने की भी अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हर्षवर्धन त्रिपाठी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत द्वारा भारत के लोगों पर जघन्य अत्याचार किए हैं और देश के वीर क्रांतिकारियों के शहादत के कारण ही आज हम सब आजाद हैं। हम सभी को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान देकर अपना फर्ज अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र इस देश के भविष्य हैं और आपको आगे बढ़कर इस देश को विश्वगुरु बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सरपंच ने सभी छात्रों को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में डॉ. इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, सूर्यकांत त्रिपाठी, मणिकांत शर्मा, पूरन यादव, संदीप भारद्वाज, कबीर यादव, उमेश यादव, नरेश श्रीवास, हनुमंत यादव, राजू नगाइच, पप्पू जाटव, प्रदीप यादव, अनिल विमल, श्रीमती रश्मि दीक्षित, श्रीमती कल्पना तिवारी, जयेन्द्र भदौरिया, नरेशपाल जादौन, अरुण कटारे सचिव आदि उपस्थित रहे।