भिण्ड, 07 मई। अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलौंगा के घाट पर शिवम पुत्र स्व. रामबाबू ओझा उम्र 10 वर्ष अपनी बकरियों को अपने भाई बहनों के साथ चंबल नदी के किनारे चरा रहा था, तभी उसने अपनी बकरियों को पानी पिलाने के लिए नदी के किनारे ले गया, उसी समय मगरमच्छ ने शिवा पुत्र रामबाबू ओझा को अपना शिकार बना लिया। जो उसके साथ बच्चे थे, उन्होंने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, मगर वह विफल हुए। इस घटना की सूचना सुरपुरा थाने को दी गई।
सुरपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर घटना स्थल पर मौजूद रहे। थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर द्वारा एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी गई, जिससे उस बच्चे की बॉडी को रेस्क्यू कर निकाल सकें, इस घटना की सूचना सेंचुरी विभाग रेंजर दीपांकर सिंह को भी दी तो तुरंत घटना स्थल पर सेंचुरी विभाग का स्टाफ एवं वन विभाग भी मौके पर मौजूद थे।