भिण्ड, 26 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर त्रिदेव प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर गोहद नगर व चितौरा मण्डल की बैठक का आयोजन मार्कण्डेश्वर मन्दिर में किया गया। जिसका शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाचरण मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान व विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, धर्मवीर भार्गव रहे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन व मंच संचालन महामंत्री आशीष शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चंबल संभाग प्रभारी बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के इस देशव्यापी प्रशिक्षण अभियान के तहत गोहद नगर व चितौरा मण्डल कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। 30 अप्रैल एवं एक मई को बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए प्रशिक्षण हेतु मण्डल पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है, प्रशिक्षण से कार्यकर्ता को ऊर्जा एवं मार्गदर्शन तो मिलता ही है, साथ में कार्य करने की दिशा, दशा ठीक होती है। हम सभी यहां से प्रशिक्षित होकर बूथ स्तर पर बूथ समिति, पन्ना समिति कार्यकर्ताओं को सक्षम और समृद्ध बनाने का हमारा संकल्प हो। आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसने भारत माता का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है। बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए मजबूत इकाई बनें इस पर हम सभी को काम करना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक बूथ हो सबसे मजबूत हमारे लिए देश का स्वाभिमान व वर्गों का सम्मान हमारी पार्टी का धेय है अन्य पार्टी परिवारवाद का विकास करती है। लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्र के विकास को धेय मानकर निरंतर विकास पथ पर अग्रसर हैं। इसी लक्ष्य को हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरा करना है।
जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने कहा पार्टी के इस देशव्यापी प्रशिक्षण अभियान के तहत भिण्ड में मण्डल कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। 30 अप्रैल और एक मई को बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए प्रशिक्षण हेतु मण्डल पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हम मण्डल के हर बूथ पर पहुंचकर अपने बूथ अध्यक्ष, पन्ना समिति को सक्षम बनाने के लिए पार्टी के करणी कार्यों को पूर्ण कराने के लिए हर कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करना है, हर वर्ग में हमारे शासन के विकास कार्य, पार्टी की विचारधारा, हर वर्ग के उत्थान के लिए है हमारी पार्टी का लक्ष्य हर वर्ग का उत्थान करना है।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष रवि शर्मा, ब्रजकिशोर भटेले, अविनाश भटेले, रामसिया जाटव, विनोद माहौर, प्रमोद कामत, रामप्रसाद कुशवाह, संतोष राठौर, संतोष प्रजापति, चन्द्रशेखर शर्मा, मदन श्रीवास, सुमन गुप्ता, दिनेश धनेलिया, भीकम कौशल, जवान सिंह गुर्जर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इन मण्डलों में भी हुआ बैठक का आयोजन
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि त्रिदेव प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर मछण्ड, मिहोना, आलमपुर, दबोह लहार, असवार मण्डल में भी बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला महामंत्री कमल शर्मा एवं जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री, सहसोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय, दीपक सिंह राजावत, विकास बोहरे, कुलदीप कौरव, जबर सिंह, अनूप त्यागी ने की एवं मंडल के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।