– 29 एवं 30 नवंबर को महर्षि अरविन्द कॉलेज गोहद में होगा आयोजन
भिण्ड, 01 नवम्बर। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 29 एवं 30 नवंबर को महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद के खेल मैदान में किया जा रहा है।
सेवार्थ जन कल्याण समिति गरीब, मजदूर वर्ग तथा झुग्गी-झोपडिय़ों में निवासरत परिवारों के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे हेतु नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। वर्तमान में समिति द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग में 12 पाठशालाएं संचालित की जा रही हैं, जो शहर की गरीब बस्तियों में कार्यरत हैं। समिति का उद्देश्य न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि खेल-कूद के माध्यम से भी बच्चों में आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और देश को खेलों के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।
शनिवार को टूर्नामेंट की तैयारियों और नियमों पर चर्चा हेतु एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओपी दीक्षित, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. विवेक पाण्डे, समिति के पदाधिकारी, स्कूल संचालक एवं खेल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में फस्र्ट स्टेप स्कूल के संचालक पवन गुप्ता ने सुझाव दिया कि टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच भी कराया जाए। इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिभागी टीमों को फुटबॉल के नियमों की समुचित जानकारी देने के लिए प्रैक्टिस मैचों का आयोजन किया जाएगा। मैदान की तैयारियां पूर्ण होते ही लगभग 20 नवंबर से महर्षि अरविन्द कॉलेज के खेल मैदान पर प्रैक्टिस मैच प्रारंभ कर दिए जाएंगे। प्रतिभागी स्कूल टीम के लिए समिति की ओर से फुटबॉल भी प्रदान की गई। इस टूर्नामेंट में फस्र्ट स्टेप स्कूल गोहद, हरसन विद्या निकेतन, विनायक विद्यापीठ, टचस्टोन पब्लिक स्कूल, सीएम राइज स्कूल गोहद, गुरू हरगोविंद पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल, शार्पेज स्कूल गोहद, सेवार्थ पाठशाला गोहद, सेवार्थ पाठशाला सिकंदर कंपू ग्वालियर, सेवार्थ पाठशाला शाखा लाल टिपारा ग्वालियर की टीमें भाग लेंगी।







