भिण्ड, 01 नवम्बर। निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (एसआईआर) के संबंध में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया। कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए कि वे बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दें ताकि बीएलओ को किसी प्रकार की समस्या न आए, जिससे बीएलओ निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें, ताकि नामावली त्रुटि मुक्त बनाई जा सके।
फसल क्षति की सूचना टोल फ्री नंबर एवं व्हाट्स एप चैटवॉट पर दें
भिण्ड। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समस्त कृषि विस्तार अधिकारी, प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भिण्ड को निर्देशित कर कहा है कि खरीफ 2025 की कटी हुई फसल पर बेमौसम वर्षा से हुए नुकसान की सूचना भारतीय कृषि बीमा कंपनी के टोल फ्री नं.14447 एवं व्हाट्स एप चौटवॉट नं.7065514447 पर केसीसी धारक एवं बीमित फसल धारक किसानों से फसल नुकसानी की सूचना दर्ज करवाएं।







