भिण्ड, 01 नवम्बर। मालनपुर नगर में नेशनल हाईवे पंप के सामने शर्मा होटल के बगल से जय बाबा इंटर प्राइजेज द्वारा खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर एक बजे से बाबा खाटूश्याम के कीर्तन संग भजन हुए। यहां भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे और बाबा की जयकारे लगाए और केक काटकर बाबा खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। तत्पश्चात प्रसादी बांटी गई। इस अवसर पर जय बाबा इंटरप्राइजेज के संचालक संतोष कांकर, सुरेन्द्र कांकर, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, गायक कलाकार नीरज शर्मा, आसाराम शर्मा, लला चौधरी, बंटी शर्मा संजू शर्मा आदि मौजूद रहे।







