भिण्ड, 27 अक्टूबर। गोहद नगर के वार्ड क्र.16 में स्थित शासकीय विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक सचिन जाटव नामक अपराधी किस्म के व्यक्ति के आतंक से भयभीत है, उसके द्वारा कभी भी विद्यालय में आ धमकना, अध्ययन-अध्यापन कार्य व्यवधान करना उसका शगल बन गया है। बीते दिन उसने विद्यालय में आकर दस्तावेजों को तोड़ दिया और कहा कि मुझे तीन हजार रुपए महीने चाहिए, अन्यथा स्कूल नहीं खोलने देंगे। अपने साथ हुई घटना को लेकर महिला शिक्षक ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया एवं गोहद थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से महिला शिक्षक डर के साये में जी रहे है।
गोहद के वार्ड क्र.16 गांधी नगर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधानाध्यापक ने बताया कि गांधीनगर में निवास करने वाला सचिन पुत्र प्रहलाद जाटव किसी पत्रकार को लेकर आया और विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर आरोप लगाए, पत्रकारों के जाने के बाद उसने मुझसे हफ्ता मांगा। मैंने देने से मना कर दिया तो उसने धमकी दी कि अगर मुझे तीन हजार रुपए महीना नहीं दिया तो मैं विद्यालय नहीं खुलने दूंगा। दीपावली के 6 दिन के अवकाश के बाद 24 अक्टूबर को विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन कार्य चल रहा था, तभी सचिन अपने पिता एवं भाई के साथ विद्यालय आया और गाली गलौज कर धमकाना शुरू कर दिया। वहां रखा रजिस्टर एवं दस्तावेज फाड़ दिए, वो हाथ में कट्टा लेकर कह रहा था कि मुझ पर जिलाबदर की कार्रवाई है, अगर मुझे तीन हजार रुपए महीना नहीं दिया तो विद्यालय नहीं खोलने दूंगा। इस विद्यालय में समस्त स्टाफ महिला है, स्कूल में हुई घटना ने उन्हें भयभीत कर दिया है, ऐसे में अध्यापन कार्य प्रभवित हो रहा है।







