ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित करने गोहद एसडीएम ने ली बैठक

भिण्ड, 27 अक्टूबर। एसडीएम गोहद राजन बी नाडिया की अध्यक्षता में सभी ई-रिक्शा संचालकों और चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित करना और शहर में यातायात की सुविधा सुनिश्चित करना था।
बैठक में ई-रिक्शा संचालकों को उनके निर्धारित रूट और संचालन नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया और निर्देश दिए गए कि वे अपने ई-रिक्शा केवल निर्धारित रूट और समय पर ही चलाएं। इसके साथ ही एसडीएम ने सभी ई-रिक्शा पर कलर नंबरिंग करने के आदेश दिए गए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि चौराहों के पास ई-रिक्शा के लिए अलग से रैलिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि वाहन व्यवस्थित रूप से खड़े किए जा सकें। इसके साथ ही एमपीआरडीसी के सदस्य भी इस व्यवस्था में मौजूद रहें।
एसडीएम ने टीआई मनीष धाकड़ को निर्देश दिए कि निर्धारित रूट का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गोहद चौराहे रोड पर एमपीआरडीसी द्वारा लगाई गई पुरानी रैलिंग हटाई जाए और बीच रोड में खड़े पेड़ों को काटने के लिए उचित कार्रवाई की जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। इस बैठक के बाद गोहद चौराहे पर ई-रिक्शा संचालन अब व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित होगा, जिससे शहर में यातायात सुचारू रहेगा और जनता को सुविधा प्राप्त होगी।