गोहद मण्डी में किसानों के हित में एसडीएम ने की सख्त कार्रवाई

भिण्ड, 27 अक्टूबर। किसानों की लगातार शिकायतों के बाद सोमवार को एसडीएम राजन बी. नाडिया ने गोहद मण्डी का औचक निरीक्षण किया। किसानों ने बताया कि उन्हें अपने धान का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था, मण्डी में धान का विक्रय रुक गया था और बोली समय पर या पारदर्शी तरीके से नहीं लग रही थी। साथ ही यह भी शिकायतें मिलीं कि बिना पर्ची के ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान मण्डी में लाकर विक्रय किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मण्डी में व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी किसानों का धान एमएसपी भाव पर ही खरीदा जाए और मण्डी संचालन पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद मण्डी में किसानों में भरोसा और संतोष का माहौल बना। किसानों ने एसडीएम राजन बी. नाडिया की तत्परता, निष्पक्षता और किसान हितैषी दृष्टिकोण की खुलकर सराहना की।