– लहार एसडीएम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
भिण्ड, 27 अक्टूबर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने सोमवार को औचक निरीक्षण करते हुए शामावि इंदुर्खी एवं शा. कन्या प्रावि का निरीक्षण किया। मावि इंदुर्खी में दर्ज 100 बच्चों में 40 बच्चे उपस्थित मिले, वहीं प्रधानाध्यापक सुदर्शन मांझी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जब एसडीएम कन्या प्राथमिक शाला पहुंचे तो स्कूल में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था, एक अतिथि शिक्षक उपस्थित मिला। ग्रामीण ने बताया कि प्रधान अध्यापक देवेन्द्र सिंह राजपूत महीने में दो-चार बार आते हैं, शिक्षण व्यवस्था गंभीर रूप से लचर है।
एसडीएम विजय सिंह यादव ने दोनों लापरवाह प्रधान अध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए इंदुर्खी प्रधानाध्यापक सुदर्शन मांझी का दो दिवस का वेतन राजसात एवं प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह राजपूत का माह अक्टूबर का 15 दिवस का वेतन कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर राजसात करने के निर्देश बीईओ अरुण मिश्रा को दिए। इंदुर्खी स्कूल में शासन द्वारा प्रदाय किए टीवी खराब मिले। एसडीएम ने जब बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि आज तक उन्होंने इन टीवी सेट्स को चलते हुए नहीं देखा है। एसडीएम ने दूरभाष पर ही प्रधानाध्यापक सुदर्शन मांझी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में उन्हें चालू कर नियमाअनुसार शिक्षण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
आरोग्यम केन्द्र इंदुर्खी के सीएचओ को नोटिस
एसडीएम ने आरोग्यम केन्द्र इंदुर्खी पहुंचे तो परिसर में जानवरों का जमावड़ा था तथा गोबर व कचरे की गंदगी पड़ी हुई थी एवं बाउंड्री पर लगे हुए गेट पर ताला तक नहीं लगाया गया था, जिससे जानवर परिसर में प्रवेश कर गंदगी करते हुए पाए गए। मौके से ही एसडीएम ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अनिल शर्मा को फोन लगाकर लापरवाह सीएचओ प्रतिभा भजैया को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।







