भिण्ड, 25 अक्टूबर। जिले के ग्राम रतवा स्थित ऐतिहासिक दधेश्वर महादेव मन्दिर में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार मन्दिर परिसर में स्थापित नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर लगभग तीन फुट गहरा गड्ढा खोद दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।
यह मन्दिर पृथ्वीराज चौहान के शासनकाल का बताया जाता है और सैकड़ों वर्ष पुराना धार्मिक स्थल है। दधेश्वर महादेव मन्दिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मन्दिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना का कार्य किया जाता है। मन्दिर की देख-रेख एवं पूजा-पाठ का दायित्व वर्तमान पुजारी के पास है, जो लगभग 32 बीघा मन्दिर की जमीन का उपयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा दोनों समय (सुबह और शाम) विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
घटना की जानकारी मिलते ही सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में मन्दिर परिसर में एकत्र हो गए। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौ पुलिस थाना में एक ज्ञापन सौंपा और घटना की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कई ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह कृत्य किसी छिपे हुए स्वार्थ या अंधविश्वास से प्रेरित होकर किया गया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी मन्दिर परिसर का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में जांच शुरू कर दी है।







