रौन अस्पताल में टीकाकरण सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 25 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौल में रौन सेक्टर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें यूनिसेफ एमपीवीएचए के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गणेश शाक्य ने टीकाकरण व्यवस्था को और सशक्त एवं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि जिनका हेड काउंट सर्वे तैयार नहीं हुआ है, वे तुरंत अपना सर्वे तैयार करें तथा जिनका सर्वे अधूरा है, उसे शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही टीकाकरण सत्र के दौरान सभी आशा एवं एएनएम को ड्यू लिस्ट तैयार करने, टीकाकरण कार्ड में सही एवं स्पष्ट एंट्री करने तथा प्रत्येक बच्चे को पोर्टल पर पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान एएनएम को यह भी कहा गया कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता बाहर रहते हैं और जिनके कारण वे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं, उनकी लाइन लिस्ट तैयार करें। अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर उन बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बीपीएम रामप्रकाश शर्मा, बीसीएम सरिता शर्मा सहित रौन सेक्टर के एमपीएस, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।