धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले के विरुद्ध परशुराम सेना ने दिया आवेदन

-पुलिस ने जांच में लिया मामला, शीघ्र दर्ज हो सकता है मुकदमा

भिण्ड, 23 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और समाज के देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध परशुराम सेना ने पुलिस को आवेदन दिया। जिसमें आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस आवेदन में आरोपी धर्मेन्द्र जाटव नामक व्यक्ति पर अपमानजनक टिप्पणियां करने, धार्मिक वैमनस्य फैलाने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।
परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा के नेतृत्व में यह आवेदन सिटी कोतवाली टीआई ब्रजेन्द्र सेंगर को दिया गया। इस पर टीआई ने आवेदन जांच में लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया। आवेदन में कहा गया कि उक्त धर्मेन्द्र जाटव नामक आरोपी सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आदतन है, जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में इस तरह की पोस्ट बार बार वायरल करता है। इस पर विगत माह पूर्व इसी तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर परशुराम सेना एफआईआर दर्ज करा चुकी है। लेकिन आरोपी फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पुलिस ने इस मामलों को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही आरोपी के विरुद्ध सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है। आवेदन देने वालों में परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, अधिवक्ता मोहित ऋषिश्वर (उच्च न्यायालय), गणेश भारद्वाज, राजीव बरुआ, सुनील कांकर, दीपक शर्मा, राज पांडे, सूरज बरुआ, भूरे दीक्षित और मुकेश शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।