बहनों ने भाइयों को किया तिलक, मांगी लम्बी उम्र की दुआ

-जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया भाईदूज का त्योहार

भिण्ड, 23 अक्टूबर। दीपावली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया को मनाया जाने वाला भाईदूज का त्योहार प्रेम और सौहार्द के साथ गुरुवार को मनाया गया। बहनों ने पूजा और कथा आदि कराकर भाईयों की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाया और मुहं मीठा कराया, इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफे दिए।

भाई दूज के इस त्योहार को भाई-बहन के बंधन और प्रेम के लिए जाना जाता है, इसलिए इस पावन त्योहार का नाम भी इसी तरह रखा गया है। भाई दूज को लेकर यह मान्यता प्रचलित है कि इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेम पूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, साथ ही साथ भाई की उम्र भी लम्बी होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन यमुना जी ने अपने भाई यमराज से वचन लिया था, उसी के अनुसार भाईदूज मनाने से यमराज के भय से मुक्ति मिलती है और भाई की उम्र और वहन के सौभाग्य में वृद्धि होती है।
गोहद उपजेल में बंदियों से माताओं एवं बहनों की कराई मुलाकात

दीपावली भाईदूज के पावन पर्व पर उपजेल गोहद में सुबह 8 बजे से एक बजे तक बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से तिलक/ टीका कराने हेतु खुली/ प्रत्यक्ष मुलाकात सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई, जिसमें दोपहर एक बजे तक 83 बंदियों की 288 महिला परिजनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कुशलता पूर्वक संपन्न कराई गई। प्रत्यक्ष मुलाकात की सुरक्षा व्यवस्था में जेल स्टाफ एवं जिला पुलिस बल का सहयोग प्राप्त हुआ। हेमसरिता मिंज, सहायक जेल अधीक्षक उपजेल गोहद ने बताया कि इस अवसर पर बंदी परिजनों द्वारा जेल नियमों का पालन करते हुए प्रत्यक्ष मुलाकात में प्रशासन का सहयोग किया।