भिण्ड, 23 अक्टूबर। मप्र शासन के उर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान के दरबार में पहुंचकर उन्होंने दर्शन एवं पूजा-अर्चना की एवं महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से सुख और समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
तोमर ने चर्चा के दौरान महाराज से कहा कि डॉक्टर हनुमान के दर्शन एवं पूजा करके मन शांत एवं आध्यात्मिक अनुभव होती है, इस दौरान चर्चा में महाराज जी ने आगामी 9 नवंबर को होने वाले सिय-पिय मिलन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का आमंत्रण पत्र दिया तो ऊर्जा मंत्री ने सिय पिय मिलन महोत्सव कार्यक्रम में धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीनों मार्ग पर लाइट की व्यवस्था और धाम की परिक्रमा मार्ग पर लाइट की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, रनवीर यादव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।