गोहद चौराहे पर जाम में फंसी गाड़ी में लगी आग

– नगर पालिका कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

भिण्ड, 23 अक्टूबर। गुरुवार दोपहर गोहद चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब जाम में फंसी एक चारपहिया गाड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही ही पलों में गाड़ी से तेज धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। जाम में फंसे नगर पालिका कर्मचारी को सूचना मिलते ही कर्मचारी गौरव त्रिपाठी, आशीष शर्मा, ने तुरंत निकाय के फायर वाहन हेतु चालकों को सूचना उपलब्ध कराई गई। फायर चालक साकिर और मोहित शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी टैंकर और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
टीम की सूझबूझ से आग फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई, जिससे पास में खड़ी अन्य गाड़ियां जलने से बच गईं। हालांकि जिस गाड़ी में आग लगी थी वह पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। नगर पालिका टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और आस-पास मौजूद लोगों ने उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की।