भिण्ड, 23 अक्टूबर। अटेर क्षेत्र के ग्राम खिपोना में बुधवार देर रात बस्ती के भीतर एक मगरमच्छ घुस आया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और वापस चंबल नदी में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1.50 बजे ग्राम खिपोना की आबादी वाले हिस्से में एक बड़ा मगरमच्छ घुस आया। गांव वालों ने जब उसे देखा तो तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुछ समय बाद 112 वाहन मौके पर पहुंचा और स्थिति की जानकारी अटेर थाना प्रभारी बालवीर चौरसिया को दी गई। थाना प्रभारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम को भी तत्काल सूचना दी गई। करीब 2 बजे वन विभाग की टीम गांव पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित वाहन से ले जाकर चंबल नदी में सुबह करीब 3.30 बजे छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में डिप्टी प्रभारी बालवीर चौरसिया, जयकरन सिंह परिहार, 19 वर्षीय रेस्क्यू एक्सपर्ट जग्गू परिहार और भगीरथ शामिल रहे। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग के अनुसार चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में बरसात और जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ कभी-कभी भटक कर आबादी की ओर पहुंच जाते हैं। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं, तुरंत सूचना दें ताकि समय पर रेस्क्यू किया जा सके।







