– अगली बैठक में कार्य पूर्ण न होने पर होगी कार्रवाई
भिण्ड, 23 अक्टूबर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीएमएचओ भिण्ड डॉ. जेएस यादव, सिविल सर्जन भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी भिण्ड, समस्त बीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन पर चर्चा की गई, जिसमें कलेक्टर ने निजी क्लीनिक का डाटा भी सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिए तथा जो डाटा न दे उसके विरुद्ध क्लीनिक बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। अनमोल पोर्टल की पीपीटी की समीक्षा में जिन हितग्राहियों की समग्र आईडी नहीं बनी हो उनको ऑनलाईन समग्र आईडी बनाने हेतु प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए। पीपीटी माध्यम से समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि डेटा में समानरूप से प्रदर्शन किया जाए तथा ग्रीन व रेड इण्डीकेशन में प्रदर्शन किया जाए, इसी दौरान एचआरपी एण्ट्री शत-प्रतिशत करने हेतु समस्त बीसीएम को निर्देशित किया व ब्लॉक स्तर पर एक रजिस्टर संधारित किया जाए, जिसमें आने वाली समस्त महिलाओं का रिकार्ड संधारित कर ब्लॉक लेवल बैठक में समीक्षा की जाए।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर काम न करने वाली एएनएम को प्रशिक्षित करें तथा अगली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बताएं कि कितनी एएनएम को प्रशिक्षित किया। एमडीआर रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अगली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रिपोर्ट के साथ-साथ संबंधित की केसशीट भी प्रस्तुत करें तथा ब्लॉकवार पीपीटी बनाई जाए। गर्भवती महिलाओं की पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्यक ई-केवाईसी तथा डीबीटी पूर्ण करने हेतु लाईन लिस्ट तैयार कर कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए, जिससे शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जा सके। एसएनसीयू व एनबीएसयू समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय भिण्ड की प्रथक से पीपीटी बनाई जाए।
यूविन पोर्टल की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जो ब्लॉक पूर्ण रजिस्ट्रेशन तथा आशा रजिस्ट्रेशन का कार्य शत-प्रतिशत नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु लेख करें तथा अगली बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी अपना डेटा लेकर आएं। एनसीडी पोर्टल की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि समस्त ब्लॉक ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करें, जिस हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। टीबी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान विभागीय रिसोर्स को प्रशिक्षित करने की कार्रवाई की जाए, जिससे टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत कार्य किया जा सके। एनक्यूएएस हेतु समस्त ब्लॉक को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर की आगामी प्रस्तावित तिथियों में समस्त संस्थाओं का एनक्यूएएस पूर्ण कराएं तथा अन्य विभागों की जो भी अपेक्षाएं हो उनकी लाईन लिस्ट पूर्ण कर कार्यालय भिजवाने हेतु निर्देशित किया।